कोरोना ट्रैकिंग एप आरोग्‍य सेतु का कैसे इस्‍तेमाल करें?

0


जैसा कि आप सभी जानते है कि, भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस (COVID-19) से लडने, मरीजो की ट्रेकिंग, उपचार, इसके प्रति जागरुकता फैलाने हेतु एक मोबाइल एप्लीकेशन (Aarogya Setu) को बनाया गया है I आपको अपने साथ-साथ अधिक से अधिक आम लोगो के मोबाइल मे यह एप्लीकेशन इंस्टाल कराते हुए एक सच्चे भारतीय होने का परिचय देते हुये अपना तथा अपने समाज को इस महामारी से बचाने में अपना योगदान दे।   
ऐप डाउन लोड के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर जाएं -


https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu

Aarogya Setu App| Indian Government Launches Aarogya Setu COVID-19 ...
आरोग्य सेतु एप के लॉन्च होने के कुछ ही समय में एक करोड़ से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है. सरकार का यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है.

एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है. यह खास एप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगा. आपके मोबाइल के ब्लूटूथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऐसा किया जाता है.
 आइए, देखते हैं कि आरोग्‍य सेतु एप का इस्‍तेमाल कैसे करना है...

अपने फोन पर आरोग्‍य सेतु एप को डाउनलोड करें
एंड्रॉयड : https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu

आईओएस : https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357


aarogya

एप को खोलें और अपनी पसंद की भाषा चुनें
aarogya1



अंग्रेजी और हिंदी समेत आरोग्‍य सेतु एप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्‍ध है. इंस्‍टॉल करने के बाद एप को खोलें और अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें
नया पेज खुलेगा
aarogya2
इनफॉर्मेशन पेज को ध्‍यान से पढ़ें और 'रजिस्‍टर नाउ' बटन पर टैप करे,
ब्‍लूटूथ की पड़ेगी जरूरत

aarogya4
आरोग्‍य सेतु एप को ब्‍लूटूथ और जीपीएस डेटा की जरूरत पड़ेगी. एप को काम करने के लिए इसकी अनुमति दें. आरोग्य सेतु कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग के लिए आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का उपयोग करता है और बताता है कि आप कोरोना के जोखिम के दायरे में है या नहीं.

अपने फोन को रजिस्‍टर करें
aarogya3

एप तभी काम करता है जब आप अपने मोबाइल नंबर को रजिस्‍टर करते हैं और ओटीपी से उसे वेरिफाई करते हैं. एक वैकल्पिक फॉर्म भी आता है जो नाम, उम्र, पेशा और पिछले 30 दिनों के दौरान विदेश यात्रा के बारे में पूछता है.



आप इस फॉर्म को स्किप कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप जरूरत के समय में वॉलेंटियर यानी स्वयंसेवक बनने की इच्छा रखते हैं तो आपके पास खुद को इसमें नामांकित करने का विकल्प है
ऐसे दिखाता है खतरा
aarogya6
एप हरे और पीले रंग के कोडों में आपके जोखिम के स्‍तर को दिखाता है. यह भी सुझाव देता है कि आपको क्‍या करना चाहिए. अगर आपको ग्रीन में दिखाया जाता है और बताया जाता है कि 'आप सुरक्षित हैं' तो कोई खतरा नहीं है. कोरोना से बचने के लिए आपको सोशल डिस्‍टेंसिंग को बनाए रखना चाहिए और घर पर रहना चाहिए.

पीला रंग खतरे की घंंटी
aarogya7
अगर आपको पीले रंग में दिखाया जाता है और टेक्‍स्‍ट बताता है कि 'आपको बहुत जोखिम है' तो आपको हेल्‍पलाइन में संपर्क करना चाहिए.
अपना आंकलन भी दे सकते हैं
aarogya8

आरोग्‍य सेतु एप पर आप 'सेल्‍फ एसेसमेंट टेस्‍ट' फीचर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर का इस्‍तेमाल करने के लिए ऑप्‍शन पर क्लिक करें और फिर एप चैट विंडो खोल देगा. इसमें यूजर की सेहत और लक्षण से जुड़े कुछ सवाल किए जाएंगे.
हेल्‍पलाइन नंबर का भी पता लगा सकते हैं
aarogya9
इसके लिए आपको कोविड-19 हेल्‍थ सेंटर्स बटन पर क्लिक करना होगा और अपने शहर की लोकेशन तक पहुंचने के लिए स्‍क्रॉलडाउन करना होगा.

कोरोना वायरस से सम्‍बंं‍धित अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार की वेबसाईड देखे
https://www.mohfw.gov.in/
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

                DEVESH COMPUTER ACDEMY &SKILL CENTRE

 भारत सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त कम्‍प्‍यूटर सेंटर, सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओ और कम्‍प्‍यूटर एजुकेशन के लिए आज ही विजिट करे deveshcomputeracademy.co.in पर आज ही रजिस्‍टर करें,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More वेबसाईड के जरियेे सरकारी , गैर सरकारी, कम्‍प्‍यूटर एजुकेशन, टेली ला , टेली मेडिसिन,बैंकिग,इन्‍सुरेंस,गैस बुकिंग व अन्‍य प्रकार की सही जानकारी देकर लोगो के जिवन को आसान बनाना और अपने ग्राम पंचायत को पूर्णतया डिजिटल बनाना है,
Accept !