दोस्तों CSC Cyber Security Course, CSC SPV और Intel द्वारा विकसित किया गया एक कोर्स है
जिसमे प्रशिक्षण लेने वाले को इस डिजिटल दुनिया में हो रहे डिजिटल बदलाव और डिजिटल डिवाइसेस के उपयोग के समय Hacking, Data चोरी आदि से सुरक्षित रहने और डिजिटल डिवाइसेस के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी जाती है ताकि आप इन्टरनेट पर सुरक्षित रूप से अपना काम और मनोरंजन, कर सके क्यूंकि दोस्तों जैसे रोड पर चलने के लिए कुछ सुरक्षा नियम होते है वैसे ही डिजिटल दुनिया में भी सुरक्षित रहने के कुछ नियम होते है, वर्ना देखते देखते ही आप किसी बड़े हादसे जैसे साइबर ठगी आदि का शिकार हो सकते है, और आपके गाढ़ी कमाई से जुटाई रकम भी जा सकती है
दोस्तों वैसे तो सी एस सी साइबर सिक्यूरिटी कोर्स की कीमत लगभग 1000 + 18%GST
यानी करीब 1180 रूपये होती है
आप एक Student है तो आप अपने नजदीकी CSC Center पर जाकर इस कोर्स में दाखिला ले सकते है और अपने Skills को Improve कर सकते है


