Cyber Security

0

दोस्तों CSC Cyber Security Course, CSC SPV और Intel द्वारा विकसित किया गया एक कोर्स है

जिसमे प्रशिक्षण लेने वाले को इस डिजिटल दुनिया में हो रहे डिजिटल बदलाव और डिजिटल डिवाइसेस के उपयोग के समय Hacking, Data चोरी आदि से सुरक्षित रहने और डिजिटल डिवाइसेस के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी जाती है ताकि आप इन्टरनेट पर सुरक्षित रूप से अपना काम और मनोरंजन, कर सके क्यूंकि दोस्तों जैसे रोड पर चलने के लिए कुछ सुरक्षा नियम होते है वैसे ही डिजिटल दुनिया में भी सुरक्षित रहने के कुछ नियम होते है, वर्ना देखते देखते ही आप किसी बड़े हादसे जैसे साइबर ठगी आदि का शिकार हो सकते है, और आपके गाढ़ी कमाई से जुटाई रकम भी जा सकती है

दोस्तों वैसे तो सी एस सी साइबर सिक्यूरिटी कोर्स की कीमत लगभग 1000 + 18%GST

यानी करीब 1180 रूपये होती है

आप एक Student है तो आप अपने नजदीकी CSC Center पर जाकर इस कोर्स में दाखिला ले सकते है और अपने Skills को Improve कर सकते है

 

किसी भी प्रकार की असुुविधा के लिए सम्‍पर्क करे या Whatsapp करे +91 76072375432,+91 9454110030 पर



 
 


 

  

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

                DEVESH COMPUTER ACDEMY &SKILL CENTRE

 भारत सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त कम्‍प्‍यूटर सेंटर, सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओ और कम्‍प्‍यूटर एजुकेशन के लिए आज ही विजिट करे deveshcomputeracademy.co.in पर आज ही रजिस्‍टर करें,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More वेबसाईड के जरियेे सरकारी , गैर सरकारी, कम्‍प्‍यूटर एजुकेशन, टेली ला , टेली मेडिसिन,बैंकिग,इन्‍सुरेंस,गैस बुकिंग व अन्‍य प्रकार की सही जानकारी देकर लोगो के जिवन को आसान बनाना और अपने ग्राम पंचायत को पूर्णतया डिजिटल बनाना है,
Accept !