राशन कार्ड

0

BPL/APL RATION CARD

युपी में दो तरह के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं, इसमें अगर एक इंसान की आर्थिक स्थित कमजोर है तो वह BPL RATION CARD के लिए आवेदन कर सकता है, वंही अगर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत है तो वह APL RATION CARD के लिए APPLY कर सकता है। इन दोनों ही प्रकार के राशन कार्ड के लिए आप आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Ration Card की महत्वत्ता

युपी में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग BPL Ration Card के जरिए सरकार द्वारा दी गए राशन को कम दामों में आसानी से पा सकते हैं। इस राशन कार्ड के जरिए लोग गेंहु, चावल, चीनी जैसी वस्तुएं लगभग आधे से भी कम दामों में पा सकते हैं। राशन कार्ड एक बहुत ही अहम दस्तावेज है भारत के हर नागरिक के पास यह होना अनिवार्य़ है। जिन भी लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है वह आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के पीछे का उद्देश्य यह है कि लोग अपना समय बचा सकें तो चलिए जानते हैं UP Ration Card Application Form 2020 की पूरी प्रक्रिया

यूपी राशन कार्ड 2020 में आवेदन करने की यह होगी पात्रता।

  • राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ पात्रता शर्तें हैं :
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पूरे परिवार के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • पोस्टल एड्रेस देना जरूरी है।
  • अगर आवेदक BPL राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहा है तो उसके पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवदेक का मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो देना भी बेहद जरूरी है।
  • आवेदक के पास अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक पासबुक भी होना अनिवार्य़ हैं।

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड आवेदन के दो तरीके

UP RATION CARD 2020 में आवेदन करने के लिए दो तरीके हैं आप दोनो में से किसी भी तरीके से राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, बस आवेदन करने से पहले आप अपने सारे दस्तावेज पहले से ही तैयार रखें। अगर आपके पास या परिवार के किसी भी सदस्य के पास यह दस्तावेज नहीं हैं तो पहले वह दस्तावेज बनवा लें। UP RATION CARD 2020 में आप ONLINE या OFFLINE दोनों ही तरीके से APPLY कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह काम आप घर बैठे नहीं कर पाएंगे । ऑनलाइन आवेदन सुविधा अभी तक कॉमन सर्विस सेंटरों में ही उपलब्ध है |

ऑनलाइन आवेदन की यह है प्रक्रिया :

  • सबसे पहले नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर का पता लगाएं । इसके लिए online csc locator का इस्तेमाल करें
  • एड्रेस पता चलने पर आपको सभी जरुरी कागजात लेकर उधर पहुंचना होगा
  • अब बहुत कम शुल्क देकर आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद बात करेंगे ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया की । इस प्रक्रिया में आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है, सारी जानकारी सही से भरनी है, जरुरी कागजात संलग्न करने हैं और सम्बंधित विभाग में फॉर्म जमा करना है |

फॉर्म डाउनलोड करें :

  • ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवेदन फॉर्म
  • नगरीय क्षेत्र के लिए आवेदन फॉर्म

फॉर्म भरते समय अपनी और परिवार की पूरी जानकारी सावधानी से भरे। फॉर्म भरने के बाद आप इसे आप तहसील कार्यालय में जमा कर दें। फॉर्म जमा करने के आपको एक अस्थाई राशन कार्ड नंबर दिया जाता है।

युपी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?

जी हाँ ! इसके लिए आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर जाना होगा|

क्या राशन कार्ड केवल BPL आवेदकों का ही बनेगा?

जी नहीं! APL यानि 'Above Poverty Line' केटेगरी वाले भी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं |

राशन कार्ड आवेदन हेतु कम से कम क्या आयु समयसीमा निर्धारित की गई है?

18 वर्ष |

राशन कार्ड के आवेदन के कुछ दिनों बाद आप UP Ration Card List अवश्य देखें । अगर आपका आवेदन स्वीकार लिया गया होगा तो इस सूचि में नाम अवश्य आएगा |

https://m.dailyhunt.in/news/nepal/hindi/live+jagran-epaper-livjgrn/jisake+jisake+pas+rashan+kard+nahi+hai+unake+lie+bahut+badi+khushakhabari+janakar+khushi+se+uchal+padenge-newsid-n177037672 


अधिक जानकारी व राशन कार्ड फार्म भरने हेतु सम्‍पर्क करें

जन सेवा केन्‍द्र 

डढिया,देवपुरा,मडिहान,मिर्जापुर

मोबाईल-7607237543,9454110030

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

                DEVESH COMPUTER ACDEMY &SKILL CENTRE

 भारत सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त कम्‍प्‍यूटर सेंटर, सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओ और कम्‍प्‍यूटर एजुकेशन के लिए आज ही विजिट करे deveshcomputeracademy.co.in पर आज ही रजिस्‍टर करें,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More वेबसाईड के जरियेे सरकारी , गैर सरकारी, कम्‍प्‍यूटर एजुकेशन, टेली ला , टेली मेडिसिन,बैंकिग,इन्‍सुरेंस,गैस बुकिंग व अन्‍य प्रकार की सही जानकारी देकर लोगो के जिवन को आसान बनाना और अपने ग्राम पंचायत को पूर्णतया डिजिटल बनाना है,
Accept !