Ration Card में नाम कटने पर ना हो परेशान

0

 

Ration Card में नाम कटने पर ना हो परेशान, आपका, पत्नी या बेटे का नाम जोड़ने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका

नई दिल्ली. देश में विभिन्न योजनाओं के लिए राशनकार्ड का होना जरुरी है। वही कोरोना काल में कई लोगों के लिए राशनकार्ड से राशन का लाभ मिल पाया है। अगर अगर आपका राशनकार्ड (Ration Card) रद्द कर दिया गया है या लिस्ट में से आपका नाम कट गया है तो आप को परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। दरअसल आप को बता दे कि मोदी सरकार (Modi Government) ऐसे लोगों को और मौका देने जा रही है।

राज्य सरकारों के द्वारा नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में कुछ लोगों के नाम कट गए हैं। जिनका नाम लिस्ट से कटा है वो अब दोबारा से दावा कर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। कई कारणों से आपका राशनकार्ड में से नाम कट जाता है।

राशनकार्ड में नाम कट जाने पर ऐसे बनाएं दोबारा राशनकार्ड
बता दें कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में वन नेशन वन राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी सुविधा लागू कर चुकी है. अब तक इस सुविधा से देश के 26 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश शामिल हो चुके हैं. इस सुविधा के जरिए उपभोक्ताओं को अब दूसरे राज्यों में भी राशन मिल सकता है. इसके लिए अब उस व्यक्ति का उस राज्य का निवासी होना जरूरी नहीं है. केन्द्र सरकार के इस फैसले से देश के लोगों को अब किसी भी राज्य में राशन आसानी से मिल सकता है.

इन कारणों से राशनकार्ड से नाम कट जाता है
आपका नाम किसी दूसरे राशन कार्ड में पहले से जुड़ा हो।
आधार कार्ड का नंबर आपके राशन कार्ड से न जुड़ा हो।
आपके राशन कार्ड के मुखिया की मौत हो गई हो तो आपका नाम राशन कार्ड से कट सकता है।

दोबारा ऐसे जोड़ सकते हैं राशन कार्ड में अपना नाम
अगर राशन कार्ड से किसी व्यक्ति का नाम कट गया है तो उसका आधार कार्ड और अपना नाम जिस राशन कार्ड में जोड़ना है, उस कार्ड की फोटो कॉपी लेकर नजदीकी सीएससी केंद्र (CSC Center) या जन सुविधा केंद्र में जाकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। वहां से आपको जो रसीद मिलेगी उसे अपने तहसील में जमा करने के कुछ ही दिन बाद आपके राशनकार्ड में उस व्यक्ति का नाम जुड़ जाएगा।

-अपनी पत्नी का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना है तो आपके पास दो ऑप्शन है. पहला, सबसे पहले आप दोनों अलग-अलग अपना एक राशन कार्ड बनवा लें या फिर अपनी पत्नी के आधार कार्ड में संशोधन कराएं। आधार कार्ड में से लड़की के पिता के जगह पति यानी अपना नाम दर्ज कराएं. इसके बाद अपना और पत्नी का आधार कार्ड ले जाकर तहसील में खाद्य विभाग के अधिकारी को दें. अपना नाम पहले से जुड़े राशन कार्ड से कटा लें और फिर न्यू राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर दें.

-जिस राशनकार्ड के साथ आपका नाम जुड़ा है और आपको अपनी पत्नी का नाम भी उसी राशनकार्ड में जुड़वाना है तो आपको अपनी पत्नी के आधार में संशोधन करवाना पड़ेगा. उसके बाद पत्नी का आधार जन सुविधा केंद्र पर जाकर जमा कराएं और ऑनालाइन वेरिफिकेशन के बाद पत्नी का नाम जुड़ जाएगा.

अधिक जानकारी व फार्म भरने हेतु सम्‍पर्क करें

जन सेवा केन्‍द्र डढिया

देवपुरा,मडिहान,मिर्जापुर

मोबाईल-7607237543,9454110030 

https://m.dailyhunt.in/news/nepal/hindi/live+times-epaper-lvetms/ration+card+me+nam+katane+par+na+pareshan+aapaka+patni+ya+bete+ka+nam+jodane+ke+lie+apanae+ye+aasan+tarika-newsid-n212758914

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

                DEVESH COMPUTER ACDEMY &SKILL CENTRE

 भारत सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त कम्‍प्‍यूटर सेंटर, सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओ और कम्‍प्‍यूटर एजुकेशन के लिए आज ही विजिट करे deveshcomputeracademy.co.in पर आज ही रजिस्‍टर करें,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More वेबसाईड के जरियेे सरकारी , गैर सरकारी, कम्‍प्‍यूटर एजुकेशन, टेली ला , टेली मेडिसिन,बैंकिग,इन्‍सुरेंस,गैस बुकिंग व अन्‍य प्रकार की सही जानकारी देकर लोगो के जिवन को आसान बनाना और अपने ग्राम पंचायत को पूर्णतया डिजिटल बनाना है,
Accept !